Friday, September 29, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeदुर्घटनाहिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग में खाई में गिरी बस,...

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग में खाई में गिरी बस, सवार थे 47 यात्री

रसोग: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग में HRTC की बस खाई में गिर गई. हादसे के वक्त बस में 47 यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि हादसे में कुछ यात्री घायल हुए है. हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की सूचना दी थी. फिलहाल पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों के साथ-साथ एचआरटीसी के अधिकारी भी मौके पर हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.पेड़ों की वजह से टला बड़ा हादसा- जानकारी के मुताबिक ये बस मैड़ी से करसोग आ रही थी. करसोग के ममेल मैड़ी रोड पर देरीधार के पास ये हादसा हुआ है. जिस स्थान पर ये हादसा हुआ है वहां कई पेड़ थे, जिनकी वजह से बस सड़क से नीचे लुढ़कते हुए चीड़ के पेड़ों से रुक गई. वरना बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि हादसे के वक्त 47 यात्री बस में सवार थे.

घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया- गुरुवार सुबह हुए इस हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं जबकि 25 लोगों को हल्की चोटें आई हैं. घायलों को करसोग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पीडब्ल्यूडी और एचआरटीसी के खिलाफ नारेबाजी की है. लोगों का कहना है कि जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां सड़क किनारे पैरापिट नहीं थे. अगर पैरापिट या क्रैश बैरियर होते तो ये हादसा नहीं होता. हादसे की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है लेकिन बस सड़क से नीचे उतरकर करीब 300 फीट गहरी खाई में लुढक गई जहां चीड़ के पेड़ों से टकराकर बस रुक गई.

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें