Friday, April 19, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeरोजगारउत्तराखंड PCS को लेकर बड़ा अपडेट, अब हर साल होगा परीक्षा का...

उत्तराखंड PCS को लेकर बड़ा अपडेट, अब हर साल होगा परीक्षा का आयोजन

देहरादूनः उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 23 से 26 फरवरी तक किया गया है. यूकेपीएससी (UKPSC) अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने इस परीक्षा आयोजन को सफल बताया है. उन्होंने बताया कि पीसीएस मुख्य परीक्षा में 4115 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनका उपस्थिति प्रतिशत 73.01 फीसदी रहा. राकेश कुमार ने जानकारी दी कि पीसीएस परीक्षा 2021 में 318 खाली पदों के लिए कुल 256935 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे. प्रारंभिक परीक्षा 3 अप्रैल 2022 को हुई थी, जिसके आधार पर 5636 अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए हुआ था. इससे पहले पीसीएस परीक्षा साल 2016 में आयोजित की गई थी. दोनों परीक्षाओं के बीच पांच साल के अंतर पर राकेश कुमार का कहना है कि पीसीएस परीक्षाओं के आयोजन में निरंतरता बनाए रखने पर जोर दिया जा रहा है.

हर साल होगा PCS परीक्षा का आयोजन
इसको लेकर आयोग ने ये फैसला लिया है कि अभ्यर्थियों को राज्य सिविल सेवा के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए अब पीसीएस परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष कराया जाएगा. इसकी शुरुआत इसी साल से होगी. आगामी पीसीएस प्रीलिमिनरी एग्जाम 2023 को जुलाई 2023 में कराया जाएगा.

UPSC पैटर्न पर बनेगा सिलेबस
आगामी पीसीएस परीक्षा 2023 से परीक्षा पाठ्यक्रम को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा के पैटर्न के अनुसार बनाया जाएगा. इसके लिए आयोग ने अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है और इसकी संस्तुति उत्तराखंड शासन की ओर से दे दी गई है.

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें