Friday, March 29, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeवायरलमनुस्मृति’ को आग लगाकर जलाई सिगरेट और पकाया चिकन, अंबेडकरवादी बिहार की...

मनुस्मृति’ को आग लगाकर जलाई सिगरेट और पकाया चिकन, अंबेडकरवादी बिहार की प्रियादास का वीडियो वायरल

बिहार का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की ‘मनुस्मृति’ को आग लगाते हुए नजर आ रही है. यही नहीं आग से सिगरेट सुलगाई और चिकन भी पका कर खाया. इस वीडियो के वायरल होने बाद सोशल मीडिया पर लोग इस लड़की को निशाने पर ले रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस वीडियो में दिख रही लड़की ने हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है.

सोशल मीडिया पर एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, “बिहार की प्रिया दास ने कैमरे के सामने मनुस्मृति जलाई, उसी आग से सिगरेट सुलगाई और चिकन भी पकाया. ये लोग कहां ले जा रहे हो समाज को? यही सिखाओ आने वाली पीढ़ी को, क्या संस्कार दिखाने का प्रयास हो रहा है? बाबा साहब ये देखकर जरूर अफसोस करते!”

शुभम शर्मा नाम के यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिका, “बिहार की प्रिया दास ने मनुस्मृति जलाकर मुर्गा पकाया और फिर जलती हुई मनुस्मृति से अपनी सिगरेट भी सुलगाई. खुलेआम अंबेडकरवादी हिंदुओं के पवित्र धर्म ग्रंथ को अपमानित कर रहे हैं, लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती. यह हिंदुओ के मुंह पर तमाचा मारा जा रहा है. कोई मीडिया नहीं दिखाएगा.”

कुछ ने किया प्रिया का समर्थन तो कुछ विरोध में उतरे
वहीं @Kushluvkush नाम के यूजर ने लिखा, “प्रिया दास को पूरा समर्थन है, अंबेडकरवादी हैं, धमकी से डरते नहीं हैं…” वहीं मनुस्मृति जालने की घटना को लेकर जब प्रिया दास से एक मीडिया चैनल ने बात की तो उन्होंने कहा कि मनुस्मृति को जलाना तो सिर्फ एक एक्शन है, सिर्फ एक तत्कालीन घटना है. उसकी नींव और उद्देश्य तो बहुत पहले ही बाबा साहेब ने रख दिया था. इसको जलाने का मकसद ये नहीं है कि पर्टिक्युलर किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं है, बल्कि मेरा मकसद घटिया, पाखंडवाद और ढोंग के विचारों पर वार करना है.

वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या ये किताब ‘मनुस्मृति’ सही नहीं है तो उन्होंने कहा कि जी बिलकुल ये किताब सही नहीं है. इस किताब का अर्थ क्या है और इससे क्या शिक्षा मिल रही है. न ही इससे ज्ञान मिल रहा है, न ही लोगों के बीच वास्तविक दृष्टिकोण है और न ही अच्छा विचार है. ये ऐसी किताब है, जो लोगों के बीच में ऊंच-नीच, भेदभाव और एक-दूसरे को बांटने का काम करती है.

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें