Monday, September 16, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeस्वास्थ्यउत्तराखंड में कोरोना केस में फिर आया उछाल, हर दिन सामने आ...

उत्तराखंड में कोरोना केस में फिर आया उछाल, हर दिन सामने आ रहे है 100 से अधिक मामले

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना केस में उछाल देखने को मिल रहा है. हर दिन 100 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 135 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. राहत की बात ये है कि किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. जबकि, 129 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. अभी भी 307 लोग कोरोना से पीड़ित हैं.उत्तराखंड में जिलेवार मरीजों की बात करें तो सबसे ज्यादा केस देहरादून में मिले हैं. यहां 72 लोग संक्रमित मिले हैं. इसके बाद नैनीताल जिले में 24 मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा अल्मोड़ा, बागेश्वर और हरिद्वार में 1-1 केस मिले हैं. जबकि, चमोली में 2, चंपावत और पौड़ी में 4-4 मरीज मिले हैं. पिथौरागढ़ में 3, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी में 2, उधम सिंह नगर में 3 और उत्तरकाशी में 7 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

बता दें कि एक जनवरी 2023 से अभी उत्तराखंड में 2218 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 1,900 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इसके अलावा मौत की बात करें तो एक जनवरी 2023 से लेकर अब तक उत्तराखंड में 11 मरीज कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं.उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है. इसके अलावा गर्मियों से राहत पाने के लिए देशभर से लोग यहां पहुंच रहे हैं. जिससे आशंका जताई जा रही है कि कोरोना केसों में इजाफा हो सकता है. इधर, प्रदेश में बूस्टर डोज की कमी भी देखने को मिल रही है. जिससे लोग काफी दहशत में हैं.

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें