Tuesday, March 19, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeअपराधबड़ी खबरः स्कूल मालिक से एक करोड़ की फिरौती मांगने वाला यूट्यूबर...

बड़ी खबरः स्कूल मालिक से एक करोड़ की फिरौती मांगने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार! ठिकाना बदलता रहा आरोपी, ऐसे पकड़ में आया

नई दिल्ली। स्कूल मालिक से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने वाले आरोपित को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित यूट्यूबर है और दक्षिणपूर्वी दिल्ली के भोगल में रहता था, जिसका ऑफिस जामिया नगर के बाटला हाउस में है। 27 फरवरी को बाटला हाउस निवासी 49 वर्षीय पीड़िता ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसे फहद नाम के एक व्यक्ति ने जबरन रंगदारी के लिए फोन किया था। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) राजेश देव ने कहा कि जब मोबाइल नंबर को निगरानी (सर्विलांस) में रखा गया, तो पता चला कि आरोपी अपना ठिकाना पुलिस ने पाया कि आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को जंगपुरा से गिरफ्तार कर लिया गया। राजेश देव ने कहा कि आरोपी की तलाशी में उससे मोबाइल भी बरामद हो गया, जिससे उसने धमकी भरे कॉल किए थे। शाहिद ने खुलासा किया कि वह 2014 से एक हत्या के मामले में जेल में बंद फहाद के संपर्क में था। फहाद ने उससे कहा था कि वह किसी अमीर आदमी के बारे में पता लगाए, जिससे फिरौती मांगी जा सके। इसके बाद एक बिल्डर के बारे में जानकारी मिली, जो एक स्कूल चलाता था। इसके बाद शाहिद ने व्यक्ति को कॉल करके उसे जान से मारने की धमकी दी और एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें