Friday, March 31, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअपराधउधम सिंह नगर से सरकारी टीचर के फर्जीवाड़े का मामला आया सामने,...

उधम सिंह नगर से सरकारी टीचर के फर्जीवाड़े का मामला आया सामने, 10 वी फेल शिक्षक 20 वर्षो से था कार्यरत

सितारगंज. उत्तराखंड में जहां एक तरफ भर्ती घोटाले सामने आ रहे हैं. वहीं, उधमसिंह नगर जिले में एक सरकारी टीचर के फर्जीवाड़े का ऐसा मामला सामने आया है कि जिसमे एक व्यक्ति बीते बीस शिक्षक का कार्य कर रहा है जबकि दस्तावेजों की जांच में पाया गया कि मास्टरसाहब तो 10वीं फेल है. आरोपी शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, मामला उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज का है. यहां के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चीकाघाट में तैनात प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहनेवाला है. वह 10वीं फेल होने के बाद भी शिक्षक बना बैठा था. उसके द्वारा पेश किए गए प्रमाण पत्र व अंकपत्रों को जांच के लिए बरेली भेजा गया था. जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. मुकेश के असल हाईस्कूल अंकपत्र में वह फेल निकला.

जानकारी के अनुसार, मुकेश कुमार ने अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज फर्जी बनाए थे. जिसके आधार पर उसने यह नौकरी पाई थी. अब जब विभाग को इस फर्जीवाड़े के बारे में पता चला, तो डिप्टी डीईओ ने पुलिस को तहरीर दी है. जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. शिक्षा विभाग ने मुकेश कुमार को बर्खास्त कर दिया है. वहीं अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें