Wednesday, May 31, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअपराधकाशीपुर पुलिस ने लाखों के नकली नोटों और उपकरणों के साथ दो...

काशीपुर पुलिस ने लाखों के नकली नोटों और उपकरणों के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

उधम सिंह नगर: जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर पुलिस ने लाखों के नकली नोटों की खेप और उपकरणों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों को पुराने ढेला पुल के पास सड़क किनारे से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए दोनों अभियुक्त पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के रहने वाले हैं। अभियुक्तों के नाम राजेंद्र सिंह उर्फ राजू पुत्र सतमान सिंह निवासी बैराज कॉलोनी शक्तिनगर कोतवाली बिजनौर और बूटा सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी भोगपुर नगीना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश बताए जा रहे हैं। काशीपुर पुलिस आज दोपहर में इनकी गिरफ्तारी और नकली नोटों के रैकेट के बारे में खुलासा कर सकती है।

दरअसल यूपी के बरेली और बिजनौर शहर नशीली दवाइयों, ड्रग्स और नकली नोटों के काले धंधे का प्रमुख अड्डा बन गए हैं। बरेली से जहां उत्तराखंड में ड्रग्स तस्कर नशे के रूप में जहर की स्मगलिंग कर रहे हैं। वहीं बिजनौर से नकली नोटों की तस्करी का मामला सामने आने के बाद मामला हाई प्रोफाइल हो गया है। इससे आशंका हो गई है कि ड्रग्स के साथ नकली नोटों को खपाने के लिए उत्तराखंड को सॉफ्ट टारगेट बनाया जा रहा है। इससे पहले समय-समय पर यूपी के बड़े अपराधियों के उत्तराखंड में शरण लेकर छिपने की घटनाएं भी सामने आती रही हैं। बीते सालों में खालिस्तानी आतंकवादियों के ऊधम सिंह नगर जिले में छिपने के मामले भी सामने आए थे। खालिस्तानी अलगाववादी अमृतपाल जब गिरफ्तार नहीं हुआ था तब उसके भी उत्तराखंड में छिपे होने की आशंका जताई गई थी। तब पुलिस ने उत्तराखंड के चार जिलों ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, देहरादून और चंपावत में हाई अलर्ट भी जारी किया था। अब नकली नोटों की खेप की बरामदगी ने पुलिस का काम और बढ़ा दिया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें