Saturday, April 20, 2024
No menu items!
Google search engine
HomeअपराधUKSSSC: पेपर लीक के आरोपी अभ्यर्थियों की जारी हुई सूची, भेजा कारण...

UKSSSC: पेपर लीक के आरोपी अभ्यर्थियों की जारी हुई सूची, भेजा कारण बताओ नोटिस

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने पेपर लीक के आरोपी अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित कर दी है और उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है। आयोग ने इन सभी की सूची वेबसाइट पर जारी किया है। नोटिस का जवाब आने के बाद आयोग उन्हें परीक्षाओं से डिबार करेगा।

आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि एसटीएफ की ओर से अपनी जांच के दौरान स्नातक स्तरीय भर्ती, वन दरोगा भर्ती, सचिवालय रक्षक भर्ती और 2016 में हुई ग्राम पंचायत विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में पेपर लीक केआरोपी अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध कराई गई थी।

रद्द भर्तियों में पुराने अभ्यर्थियों को ही मौका
आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि जो तीन भर्तियां रद्द की गई थी, उन्हें दोबारा कराने को कैलेंडर जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि यह भर्तियां पुराने पदों और पुराने अभ्यर्थियों के लिए ही होंगी। इनमें न तो नए अभ्यर्थी होंगे और न ही नए पद। बताया कि परीक्षा तिथि से सात दिन पहले आयोग की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। किसी को भी डाक से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें