Friday, March 31, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअपराधयूकेएसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक और आरोपित को...

यूकेएसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक और आरोपित को किया गिरफ्तार, पांच लाख रुपये में सादिक मूसा को बेचा था पेपर

देहरादून: यूकेएसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान रूपेंद्र जयसवाल के रूप में हुई है। आरोपित आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन कंपनी के मालिक राजेश चौहान का परिचित था। बताया गया कि रूपेंद्र ने ही पेपर आउट करवाया था। आरोपित ने राजेश चौहान से पेपर लेकर नकल गिरोह के सरगना सादिक मूसा को दिया था। रूपेंद्र लंबे समय से फरार चल रहा था जिस पर 10 हजार रूपये इनाम घोषित किया गया था।

पांच लाख रुपये में सादिक मूसा को बेचा था पेपर
एसपी एसटीएफ चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि ग्राम लोकन पुरवा त्रिलोकपुर जिला खीरी यूपी वर्तमान निवासी सर्जन अपार्टमेंट केशवनगर जिला लखनऊ यूपी निवासी रूपेंद्र कुमार जयसवाल 2011 से ही आरएमएस कंपनी के मालिक राजेश कुमार चौहान से जुड़ा हुआ था।

वह अक्सर कंपनी में राजेश कुमार से मिलने जाता था। वहीं उसकी जान पहचान सादिक मूसा और कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी कसान से हुई थी। 2021 में स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर रूपेंद्र कुमार जायसवाल ने पांच लाख रुपये में सादिक मूसा को बेचा था।आरोपित कहना कि उसे इसकी रकम नहीं मिली थी। एसपी के अनुसार इस मामले में अब तक 44 आरोपितों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। आरोपित कसान की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें