Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeअपराधनशीली दवाइयों की तस्करी के आरोप में पिता-पूत्र समेत तीन गिरफ्तार, पुलिस...

नशीली दवाइयों की तस्करी के आरोप में पिता-पूत्र समेत तीन गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया लाखों की दवा

रुड़की: गंगनहर कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की तस्करी के मामले में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों के पास से लाखों की कीमत की दवाई बरामद की है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस नशे की दवाई सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी की तलाश में जुट गई है.दरअसल, हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर जिलेभर में मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि प‌नियाला रोड लाठरदेवा मार्ग के पास तीन लोग नशे की दवाइयों के साथ खड़े हुए हैं और भागने की फिराक में हैं. सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया.

कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि तीनों के पास से 39 हजार 700 नशे की Tramadol Hydrochloride Tablet 100 एमजी बरामद की हैं, उन्होंने बताया कि नशे की दवाइयों के साथ अर्जुन पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर कोतवाली देवबंद जनपद सहारनपुर, कुलवंत सिंह पुत्र गुरदीप सिंह ग्राम चीमाखुड़ी थाना सेरी हरगोविंदपुर जिला गुरदासपुर पंजाब और उसके बेटे निशांत को गिरफ्तार किया है.पूछताछ में अर्जुन ने बताया कि वह मोहित नाम के शख्स से नशे की दवाइयां खरीदकर दोनों पिता पुत्रों को सप्लाई करता है. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि मुख्य सप्लायर की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि नशे की दवाइयों की कीमत करीब नौ लाख रुपये है.

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें