Thursday, March 28, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeअंतर्राष्ट्रीयधरती के बेहद करीब से गुजरेगा भूर्ज खलीफा से भी दोगुना बड़ा...

धरती के बेहद करीब से गुजरेगा भूर्ज खलीफा से भी दोगुना बड़ा एस्टोरॉइड, नासा ने बताया खतरनाक

धरती के बेहद करीब से गुजरेगा भूर्ज खलीफा से भी दोगुना बड़ा एस्टोरॉइड, नासा ने बताया खतरनाक
NASA ने बताया है कि 27 मई को एक विशालकाय एस्टेरॉयड पृथ्वी के बेहद करीब से गुजरने वाला है जिसे नासा ने ‘संभावित रूप से खतरनाक’ की श्रेणी में रखा है। नासा (NASA) के सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज के मुताबिक एक विशालकाय क्षुद्रग्रह 27 मई को पृथ्वी के बेहद करीब से होकर गुजरने वाला है। यह एस्टेरॉयड बुर्ज खलीफा के आकार से करीब दोगुना बड़ा है और कुतुब मीनार से 24 गुना बड़ा। हालांकि, इसमें डर जैसी कोई बात नहीं है। इस एस्टेरॉयड का नाम 7335 (1989 JA) है, जो पृथ्वी से करीब 40 लाख किलोमीटर दूर होगा। यह दूरी पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की औसत दूरी से करीब 10 गुना ज्यादा है.फिर भी, ऐस्टेरॉयड के विशाल आकार (1.8 किमी व्यास) और पृथ्वी से इसकी दूरी को देखते हुए, नासा ने इसे ‘संभावित रूप से खतरनाक’ की श्रेणी में रखा है।

Potentially hazardous asteroid

इसका मतलब यह है कि अगर कभी इस एस्टेरॉयड की कक्षा बदलती, तो यह हमारे ग्रह को भारी नुकसान पहुंचा सकता था। नासा के मुताबिक, 7335 (1989 JA) पृथ्वी के करीब आने वाला सबसे बड़ा एस्टेरॉयड है। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यह एस्टेरॉयड करीब 76,000 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा है। नासा के मुताबिक, NEO यानी ऐसी खगोलीय ऑब्जेक्ट… जो पृथ्वी की कक्षा के लगभग 4.8 मिलियन किमी तक अंदर आते हैं। इनमें से ज्यादातर ऑब्जेक्ट्स बहुत छोटे हैं. लेकिन नासा का कहना है कि 7335 (1989 JA) NEO से बड़ा है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें