Monday, September 9, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeअंतर्राष्ट्रीयउत्तराखंड के नरेंद्र नगर में इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक शुरू

उत्तराखंड के नरेंद्र नगर में इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक शुरू

उत्तराखंड टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में 26 जून यानी आज से तीसरी इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में G20 सदस्य देशों आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 63 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें भविष्य के लिए समावेशी टिकाऊ और लचीले शहरों के लिए गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे के निवेश को बढ़ावा देने समेत अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। बता दें कि उत्तराखंड में G20 की यह तीसरी बैठक हो रही है। इससे पहले नैनीताल के रामनगर में बैठक हुई थी। इसके बाद टिहरी के नरेंद्र नगर में ही G20 बैठक की बैठक संपन्न हुई। इस बार नरेंद्र नगर में इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप (IWG) की बैठक हो रही है. ये बैठक 26 जून यानी आज से आगामी 28 जून तक चलेगी। इस दौरान देश के आधारभूत ढांचे से संबंधित चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी. आज टिकाऊ शहरों के रोड मैप पर समिनार आयोजित की जा रही है। 26 जून यानी आज आईडब्ल्यूजी के सेशन में टिकाऊ शहरों के रोड मैप पर चर्चा की जा रही है। जबकि 27 जून यानी कल आईडब्ल्यूजी सेशन के साथ नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से साइड इवेंट आयोजित किया जाएगा। वहीं आगामी 28 जून को भी आईडब्ल्यूजी का सेशन होगा। इसके बाद विदेशी मेहमान ओणी गांव जाएंगे। अगले दिन यानी 29 जून को डेलीगेट्स ऋषिकेश में गंगा आरती में शामिल होंगे। मेहमानों को उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति से अवगत कराया जाएगा।गौर हो कि बीती रोज मेहमानों का उत्तराखंडी संस्कृति और लोक परंपराओं के अनुरूप भव्य तरीके से स्वागत किया गया था। इसके बाद मेहमानों को नरेंद्र नगर स्थित वेस्टिन होटल ले जाया गया। जहां इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक हो रही है। उधर टिहरी जिला प्रशासन ने तमाम व्यवस्थाएं मुकम्मल की हैं। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद की है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें