Friday, March 29, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeराजनीतिमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने खटीमा में किया अस्थायी हेलीपैड का उद्घाटन, 54...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने खटीमा में किया अस्थायी हेलीपैड का उद्घाटन, 54 गांव समेत विभिन्न क्षेत्रों से आई जनता की सुनी समस्याएं

खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन दिनों तक खटीमा दौरे पर रहे. अपने इस तीन दिवसीय खटीमा दौरे के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल रहे. दौरे के अंतिम दिन गुरुवार को सीएम धामी ने नगला तराई स्थित अपने घर के पास ही सिसैया बंदा बग्गा 54 गांव सहित विभिन्न क्षेत्रों से आई जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. इसके बाद मुख्यमंत्री ने अस्थायी हेलीपैड का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी के हेलीकॉप्टर ने इसी हेलीपैड से देहरादून के लिए उड़ान भरी.

अस्थायी हेलीपैड का निर्माण
ये हेलीपैड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के घर के पास लोहिया हेड में बनाया गया है. इस अस्थायी हेलीपैड के उद्घाटन के मौके पर सीएम धामी ने विधिवत पूजा अर्चना की और फिर फीता काटकर हेलीपैड का लोकार्पण किया. हेलीपैड का निर्माण ₹14 लाख 66 हजार की लागत से हुआ है. इस हेलीपैड के निर्माण से मुख्यमंत्री धामी के समय की भी काफी बचत होगी, क्योंकि पहले सीएम अपने घर आने के लिए काफी दूर हेलीपैड पर उतरते थे. ये निर्माण कार्य उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया है.

सीएम ने जनसमस्याओं को भी सुना
वहीं, इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने घर पर ही जनसमस्याओं को सुना और उनका निस्तारण किया. सीएम ने मौके पर ही जन समस्याओं के निपटारे के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं का सबसे पहले समाधान किया जाए. जनता को अपनी समस्याओं के निपटारे के लिए अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़े. जिस स्तर की समस्या है उसी स्तर पर उसका निस्तारण हो जाना चाहिए.

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें