Friday, March 31, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeराजनीतिपेपर लीक प्रकरण में विपक्ष के रवैया पर सीएम धामी का निशाना,...

पेपर लीक प्रकरण में विपक्ष के रवैया पर सीएम धामी का निशाना, जानते है विरोधियों की मंशा और मांग का उद्देश्य

देहरादून। पेपर लीक प्रकरण में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है। सीएम धामी ने सीबीआई जांच मामले में सरकार का रूख स्पष्ट करते हुए कहा कि आयोग की सभी भर्तियां पूरी होने के बाद सीबीआई जांच करवायेंगे। बता दें कि प्रदेशभर में विपक्ष और युवा इस मामले में सीबीआई जांच की मांग पर अड़ा है। इसी को लेकर आज सीएम धामी ने कहा कि सीबीआई जांच से मुझे कोई एतराज नहीं है। इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में सीबीआई पर भरोसा नहीं है और उत्तराखंड में सीबीआई की मांग कर रहे हैं। सीएम धामी ने कहा कि न्यायालय भी कह चुका है कि शासन की जांच सही है, बावजूद विपक्ष चाहता है कि युवा सड़क पर प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि सीबीआई जाँच के बाद सभी भर्ती परीक्षाएं 5 वर्षो के स्थगित हो जाएगी जिससे परीक्षार्थियों का भविष्य अधर में लटक जायेगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें