देहरादून: उत्तराखंड चारधाम की यात्रा 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही शुरू हो रही है. लिहाजा चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर हो रही इस महत्वपूर्ण बैठक में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पर्यटन एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज, परिवहन मंत्री चंदन राम दास के साथ ही बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय समेत शासन और विभागों के आला अधिकारी भी मौजूद हैं.
सीएम को प्रेजेंटेशन दे रहे विभाग
बैठक में चारधाम से संबंधित करीब 10 विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित तैयारियों का प्रेजेंटेशन दे रहे हैं. मुख्य रूप से बैठक में चारधाम यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य सुविधा, बदरीनाथ व केदारनाथ धाम में वीआईपी दर्शन के लिए शुल्क तय करने, बसों का प्रबंधन, केदारनाथ धाम में यात्रियों के ठहरने, शेड की व्यवस्था, घोड़ा खच्चरों का स्वास्थ्य परीक्षण, पैदल मार्गों पर गरम पानी की व्यवस्था, बिजली और पेयजल की आपूर्ति, सड़कों की मरम्मत समेत कई अन्य व्यवस्थाओं पर निर्णय लिया जाएगा.
तय होंगी गाइडलाइन
चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि सभी विभाग तैयारी कर रहे हैं. चारधाम यात्रा में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर भी क्या गाइडलाइन होगी, ये सारी बातें बैठक में चर्चा की जाएंगी. वहीं, बदरी- केदार मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि बैठक के जरिए चारधाम क्षेत्रों में प्रशासन की तैयारियों की भी जानकारी मिलेगी.