Friday, March 31, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeधर्म संस्कृतिकेदारनाथ पैदल मार्ग से तेजी से किया जा रहा है बर्फ हटाने...

केदारनाथ पैदल मार्ग से तेजी से किया जा रहा है बर्फ हटाने का काम

रुद्रप्रयाग। श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु संबंधित विभागों द्वारा की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को मार्च माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं ताकि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में श्री केदारनाथ धाम यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा केदारनाथ धाम में की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को समयबद्धता के साथ करने के उद्देश्य से केदारनाथ पैदल मार्ग से डीडीएमए द्वारा बर्फ हटाने का कार्य त्वरित गति से किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुए अवर अभियंता डीडीएमए सुरेंद्र सिंह रावत ने अवगत कराया कि यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने के लिए मजदूरों की संख्या में बढोतरी की गई है जिससे कि केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग को जल्द से जल्द आवाजाही हेतु सुचारू किया जा सके।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें