नई दिल्ली. दूसरे टेस्ट मैच में कंगारुओं को 6 विकेट से मात देने के बाद जहां भारत ने 2-0 से टेस्ट सीरीज में बढ़त बनाई है. वहीँ बीसीसआई ने आगामी दो टेस्ट मैच की टीम घोषित करने के कुछ ही समय बाद भारत- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. पहले वनडे में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) कप्तानी करेंगे. रोहित निजी कारणों की वजह से पहले वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. बीसीसीआई (BCCI) ने दिल्ली टेस्ट खत्म होने के कुछ ही घंटे बाद वनडे और 4 मैचों के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा की. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच 17 मार्च को खेला जाएगा.
पद से इस्तीफा दे दिया था जिसे बीसीसीआई ने स्वीकार कर लिया था. वनडे सीरीज में अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है. जडेजा ने हाल में चोट से उबरकर टेस्ट सीरीज में शानदार वापसी की है. उन्होंने भारत को कंगारुओं के खिलाफ 2-0 की बढ़त में अहम भूमिका निभाई है. युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को बतौर स्पिनर टीम में जगह मिली है जबकि आर अश्विन बाहर हैं. ईशान किशन बतौर विकेटकीपर जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 17 मार्च को खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा वनडे 19 मार्च को विशाखापत्तनम और तीसरा व आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच चेन्नई में खेला जाएगा. तीनों वनडे दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे.
भारत की वनडे टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट