Friday, September 29, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeखेलनई दिल्ली में आयोजित नेशनल गेम्स में गोल्ड जीतकर अमरदीप ने बढ़ाया...

नई दिल्ली में आयोजित नेशनल गेम्स में गोल्ड जीतकर अमरदीप ने बढ़ाया देवभूमि का मान

रुद्रप्रयाग: एक बार फिर कांदी-जाबरी निवासी अमरदीप ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश के साथ ही जिले का नाम रोशन किया है. अमरदीप ने नई दिल्ली में आयोजित नेशनल गेम्स में 5 और 10 किमी दौड़ लगाकर गोल्ड मेडल हासिल किया है. उनकी जीत पर जिले की जनता ने उन्हें ढेर सारी बधाई देते हुए आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.बता दें जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में 26 से 28 मई तक आयोजित 8 नेशनल गेम्स में रुद्रप्रयाग जिले के कांदी जाबरी निवासी अमरदीप ने 5 और 10 किमी दौड़ में दो गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखण्ड के साथ ही जिला और क्षेत्र का नाम रोशन किया है. कांदी जाबरी निवासी अमरदीप अब तक ग्रामीण स्तर से लेकर इंटरनेशनल स्तर तक 6 गोल्ड मेडल, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने इंडो नेपाल चैंपियनशिप में 10 किमी दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किया. उन्होंने नेपाल का 10 किमी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. अमरदीप ने मात्र 31 मिनट 10 सेकेंड में यह रेस पूरी की थी. अब उन्होंने नई दिल्ली में आयोजित नेशनल गेम्स में दो गोल्ड मेडल जीते हैं.

8 नेशनल गेम्स में रुद्रप्रयाग के लाल ने जीते दो गोल्ड : अमरदीप ने बताया उनका सपना है कि वे अपने जिला और प्रदेश का नाम इंटरनेशनल स्तर तक रोशन करें. इसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार से खिलाड़ियों की मदद करने का आह्वान किया है. उन्होंने बताया वे अपने स्वयं के खर्चे पर खेलों में प्रतिभाग करते हैं. सरकार की ओर से उन्हें कुछ भी आर्थिक मदद नहीं मिलती है. उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएं आज प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं, बावजूद इसके सरकार की ओर से उन्हें कोई आर्थिक सहायता नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद करनी चाहिए, जिससे वे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर प्रदेश का नाम रोशन कर सकें.

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें