Friday, March 31, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeखेलदिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर बनाई 62 रन...

दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर बनाई 62 रन की बढ़त, बेहद अहम होगा कल का दिन

दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान के साथ 61 रन बना लिए. भारत पर उन्हें 62 रन की बढ़त हासिल है. दिन का खेल खत्म होने तक मार्नस लाबुशेन (16) और ट्रैविस हेड (39) क्रीज पर नाबाद रहे. जडेजा ने उस्मान ख्वाजा को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराकर दूसरी पारी का एकलौता विकेट चटकाया है. इससे पहले, भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 262 रन बनाए. स्पिनर नाथन लियोन ने 5 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी को मुश्किल में डाला था, हालांकि अक्षर पटेल और अश्विन ने शानदार पार्टनरशिप कर भारत (IND vs AUS) की वापसी कराई. अक्षर ने 74 रन बनाते हुए 9 चौके और 3 छक्के लगाए. जबकि विराट कोहली ने 44 रन की पारी खेली.

आपको बता दें, उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकॉम्ब की अर्धशतकीय पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए थे. पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने स्पिनरों के साथ मिलकर बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया.

टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा अपना 100वां मैच खेल रहे हैं. भारत ने साल 1987 के बाद से – पहले फिरोज शाह कोटला कहे जाने वाले स्टेडियम पर कोई टेस्ट नहीं गंवाया है.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट मैच का स्कोर

टीमें इस प्रकार हैं:

भारतीय प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन : डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नमैन.

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें