Friday, March 31, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeखेलआईपीएल से बाहर हुए बुमराह वनडे विश्व कप को लेकर भी असमंजस...

आईपीएल से बाहर हुए बुमराह वनडे विश्व कप को लेकर भी असमंजस बरकरार, सर्जरी पर जल्द ही फैसला कर सकता है बीसीसीआई

नई दिल्ली: भारतीय और मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है. दरअसल, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आईपीएल 2023 में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. वह आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी नहीं खेल पाएंगे. वनडे विश्व कप को देखते हुए बीसीसीआई (BCCI) बुमराह और एनसीए से बात कर उनकी सर्जरी पर जल्द ही फैसला कर सकता है.

दरअसल, पिछले वर्ष अगस्त में बुमराह चोटिल हो गए थे. उन्हें पीठ में कुछ परेशानी आई थी. पिछले वर्ष वह एशिया कप और टी20 विश्व कप भी नहीं खेल सके थे. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार वह आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप नहीं खेल सकेंगे. भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि वह वनडे विश्व कप तक फिट हो जाए. ऐसा बताया जा रहा है कि उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ सकता है.

बुमराह ने दिसंबर में गेंदबाजी करनी शुरू की थी. वह ठीक हो गए हैं. इसे मानते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में शामिल किया था. लेकिन बाद में वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं यह कहकर उनका नाम वापस ले लिया गया था.
बुमराह इस समय नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. उनके लिए यह दौर काफी निराशजनक रहा है.

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें