
फिर हिल उठी दिल्ली भूकंप के झटकों से ,भूकंप का केंद्र हरियाणा का फरीदाबाद रहा ।
दिल्ली-NCR : दिल्ली में दोपहर करीब चार बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र हरियाणा का फरीदाबाद रहा। झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर अपने अपने घरों से बाहर निकल गए। भूकंप की कंपन को एनसीआर के फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में भी महसूस किए गए। हालांकि कहीं से भी किसी भी प्रकार के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है अभी तक ।
जब करीब चार बजे के आस पास भूकंप आया तो लोग घरों से बाहर भाग पड़े लोगों का कहना था कि झटके तेज थे किंतु अभी तक कहीं से जान हानि और किसी भी नुकसान को कोई खबर नहीं है।