Friday, March 29, 2024
No menu items!
Google search engine
HomeUncategorized22 मई को खुलेंगे द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर के कपाट, शनिवार को...

22 मई को खुलेंगे द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर के कपाट, शनिवार को प्रथम पड़ाव पर पहुंचेगी डोली

रुद्रप्रयाग: जल्द श्री मद्महेश्वर के कपाट खुलने जा रहे हैं, जिसकी तैयारियां तेज हो गई है. वहीं श्री मद्महेश्वर की उत्सव डोली नये अनाज का भोग लगाने के बाद विधि-विधान से पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में स्थापित हो गयी है. रावल भीमाशंकर लिंग की उपस्थिति में पुजारी बागेश लिंग ने पूजा-अर्चना संपन्न की. कल 20 मई शनिवार को द्वितीय केदार बाबा मद्महेश्वर की उत्सव डोली अन्य देव डोलियों के साथ श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री मद्महेश्वर धाम प्रस्थान करेगी और प्रथम पड़ाव रांसी पहुंचेगी.

श्री मद्महेश्वर यात्रा की तैयारियां तेज: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि श्री मद्महेश्वर यात्रा की तैयारियों के लिए निर्देश दिये गये हैं. मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह के मद्महेश्वर यात्रा की तैयारियों के आदेश के बाद मंदिर समिति का अग्रिम दल श्री मद्महेश्वर मंदिर यात्रा तैयारियों में जुटा हुआ है. आज श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में श्री मद्महेश्वर की उत्सव डोली के मंदिर परिसर में विराजमान होने के अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, पुजारी शिवशंकर लिंग, प्रशासनिक अधिकारी रमेश नेगी, प्रेम सिंह रावत, वीरेश्वर भट्ट, दीपक पंवार आदि मौजूद रहे.

इस दिन खुलेंगे श्री मद्महेश्वर कपाट: मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि कल 20 मई को श्री मद्महेश्वर की डोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से प्रथम पड़ाव श्री राकेश्वरी मंदिर रांसी पहुंचेगी. 21 मई रविवार को बाबा की उत्सव डोली गोंडार गांव प्रवास हेतु पहुंचेगी. 22 मई प्रात: गोंडार से उत्सव डोली श्री मद्महेश्वर पहुंचेगी तथा पूर्वाह्न को श्री मद्महेश्वर धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खुलेंगे.

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें