Monday, September 9, 2024
No menu items!
Google search engine
HomeUncategorizedउत्तराखंड : वित्त मंत्री ने की पुनर्गठन विभाग की समीक्षा बैठक

उत्तराखंड : वित्त मंत्री ने की पुनर्गठन विभाग की समीक्षा बैठक

देहरादून : प्रदेश के वित्त मंत्री डाॅ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने पुनर्गठन विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य से अलग होने के बाद उत्तराखण्ड को बने हुए 24 साल हो गए हैं, लेकिन कुछ संपत्तियों का बंटवारा अभी शेष है, जिसपर पुनर्गठन विभाग लगातार कार्यरत है। उन्होंने कहा कि कुछ बिन्दुओं को निस्तारित कर दिया गया है तथा कुछ बिन्दुओं का निस्तारण अभी शेष है जिसपर कार्यवाही गतिमान है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि लम्बित परिसंपत्तियों के बंटवारे हेतु ऊर्जा विभाग, सिंचाई विभाग तथा वन विभाग के साथ आगामी कुछ दिनों में संयुक्त बैठक ली जायेगी तथा आवश्यकता होने पर उत्तर प्रदेश सरकार के संबंधित विभागों से भी उक्त के विषय में चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि हरिद्वार में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की 697 हेक्टेयर भूमि का उपयोग कुम्भ मेला या अन्य आयोजन हेतु उपयोग किये जाने पर सहमति बनी है। हरिद्वार तथा उद्यमसिंह नगर की कुल 24 नहरों का हस्तांतरण उत्तराखण्ड सरकार को किया गया है, इसी तरह हरिद्वार स्थित गंग नहर में स्पोर्ट्स गतिविधि पर भी उत्तर प्रदेश के साथ सहमति बनी है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें