Tuesday, March 26, 2024
No menu items!
Google search engine
HomeUncategorizedगांव वाले काट रहे चालान, बाहरी व्यक्तियों के आने पर रोक... सोशल...

गांव वाले काट रहे चालान, बाहरी व्यक्तियों के आने पर रोक… सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ़

बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर में एक नया मामला सामने आया है जिसमे ग्रामीणों ने बाहरी लोगों के लिए द्वार पर बोर्ड लगाकर बाहरी व्यक्तियों के आने पर पाबंदी लगा दी, साथ ही बाहरी लोगों से ग्रामीण टैक्स भी वसूल रहे है।

क्या है मामला?

राज्य सरकार पूरे प्रदेश सघन सत्यापन अभियान चला रही है। जिसका असर पहाड़ के दूरस्थ ज़िले बागेश्वर के एक गांव में देखने को मिला ग्रामीणों ने बाहरी लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया है। गरुड़ के तल्लीहाट के ग्रामीणों ने आपस में बैठक की और सर्वसम्मति से गांव के प्रवेश द्वार पर बोर्ड लगाकर बाहरी व्यक्तियों के आने पर पाबंदी लगा दी. यही नहीं, ग्रामीणों ने बाहरी लोगों से टैक्स और जुर्माना वसूलने का भी फैसला किया। गांव के युवा मंगल दल अध्यक्ष ठाकुर मेहरा का कहना है कि तल्लीहाट सड़क के करीब है इसलिए आएदिन फेरी वाले, कबाड़ वाले भारी संख्या में यहां आते हैं। इसी पर रोक लगाने के लिए नो एंट्री बोर्ड लगाया जा रहा है। वहीं, ग्रामीणों ने फैसला लिया कि पुलिस सत्यापन के बाद भी फेरी वालों को गांव में प्रवेश करने के लिए 200 रुपये की पर्ची कटवानी होगी, साथ ही गांव में बाहरी लोगों को दुपहिया वाहन लाने की अनुमति नहीं होगी। नियमों का उल्लघंन करने पर 1000 रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा।ग्रामीणों की इस पहल को सोशल मीडिया में खूब सराहा जा रहा है, वहीं जानकार इसे तुगलकी फरमान और असंवैधानिक बता रहे हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें