Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडउधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में मिला 14 फीट लंबा अजगर,...

उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में मिला 14 फीट लंबा अजगर, इलाके में मचा हड़कंप

काशीपुर: उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में उस समय हड़कंप मच गया, जब गोपीपुरा गांव में कुछ लोगों की नजर विशालकाय अजगर पर पड़ी. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी. विशालकाय अजगर को देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए. मामले की जानकारी मिलते ही सर्प विशेषज्ञ तालिब हुसैन मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद विशालकाय अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. तालिब ने बताया कि रेस्क्यू किए गए अजगर की लंबाई करीब 14 फीट है, जिसका वजन करीब 74 किलो है. बता दें कि कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगे इलाके में अक्सर जंगली जानवरों का आतंक बना रहता है. कभी अजगर जैसे विशालकाय सांप तो कभी गुलदार और बाघ इन इलाकों में दिख जाते हैं. कई बार तो ये मवेशियों और इंसानों को अपना शिकार भी बना लेते हैं. जिस अजगर का रेस्क्यू किया गया है, वो तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर की काशीपुर रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले गोपीपुरा गांव में दिखाई दिया था.

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें