हरिद्वार: हरिद्वार में एक छात्र दूल्हे की पोशाक में पेपर देने पहुंचा. कॉलेज प्रबंधन ने भी इस दूल्हे की परेशानी को समझते हुए उसे पेपर में बैठने की इजाजत दे दी. इस दौरान छात्र की दुल्हन परिवार के साथ पेपर सेंटर के बाहर इंतजार करती रही.
दरअसल, यह दूल्हा गाजी वाली श्यामपुर कांगड़ी का रहने वाला है. इसका विवाह बीती रात ही हिसार हरियाणा में हुआ. आज उसकी एलएलबी 5th सेमेस्टर के सीपीसी की परीक्षा थी. जिसके लिए दूल्हा अपनी पत्नी को विदा कराकर वहां से सीधे अपने कॉलेज पहुंचा. प्रधानाचार्य से दूल्हे की ड्रेस में ही परीक्षा देने की अनुमति प्राप्त कर उसने सीपीसी पेपर की परीक्षा दी. छात्र अब घर जाकर विवाह की बाकी की रस्मों को पूरा करेगा.
सेहरा शेरवानी पहन दिया एग्जाम
तुलसी प्रसाद उर्फ तरुण गाजीवाली श्यामपुर कांगड़ी के रहने वाले हैं , शादी का जो प्रोग्राम था आज का था और आज की डेट में उसका एग्जाम भी पड़ गया. जिसकी वजह से दूल्हे को दुल्हन लेकर घर नहीं सीधा परीक्षा भवन पहुंचना पड़ा. एलएलबी फिफ्थ सेमेस्टर के सीपीसी का को जब तक तू दूल्हा पूरी करता है तब तक दुल्हन को बाहर ही गाड़ी में इंतजार करना पड़ा. तुलसी ने बताया कि शेरवानी अचकन और चेहरा पहनकर जब वह परीक्षा हॉल में घुसे तो सभी छात्र उन्हें देखकर हंसने लगे. तुलसी ने कहा कि मुझे थोड़ा सा ओकवर्ड लग रहा था, लेकिन एग्जाम भी जरूरी था.
प्रधानाचार्य ने की तारीफ
कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार तिवारी का कहना है कि आज जिस छात्र ने पेपर दिया है शादी की वेशभूषा में उसका एलएलबी फिफ्थ सेमेस्टर का पेपर था सीपीसी का ,अगर वह बच्चा यह पेपर छोड़ देता तो उसका 1 वर्ष पूरा खराब होता, क्योंकि अंतिम वर्ष में है , फिफ्थ और सिक्स्थ सेमेस्टर अंतिम वर्ष होता है अगर यह पेपर छोड़ता तो इसे 1 वर्ष पूरा इंतजार करना पड़ता, इस वजह से इसने परमिशन मांगी कि क्या मैं इस वेश में पेपर दे सकता हूं ,यह समय से आ गया क्योंकि अपने विवाह से सीधा यही आया है अपने घर न जा करके इसने पेपर दिया, इसने प्राथमिकता पहले पेपर को दी है यह बहुत अच्छी बात है कि उसने अपने कैरियर को देखते हुए भले ही उसका वैवाहिक जीवन के साथ कैरियर स्टार्ट हो रहा है लेकिन उसने अपने इस कार्य को प्राथमिकता दी कि मेरे को अपना व्यावसायिक जीवन को प्राथमिकता देते हुए इस पेपर को पहले दिया.