Monday, March 18, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडबाबा रामदेव ने किया पहलवानों का समर्थन, बृजभूषण शरण सिंह के गिरफ्तारी...

बाबा रामदेव ने किया पहलवानों का समर्थन, बृजभूषण शरण सिंह के गिरफ्तारी की मांग

देहरादून: बाबा रामदेव ने दिल्‍ली के जंतर-मंतर में चल रहे पहलवानों के धरना प्रदर्शन का समर्थन किया है। योगगुरु बाबा रामदेव ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद बृजभूषण शरण सिंह को हटाए जाने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर कुश्ती खिलाड़ियों दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

मामले में महासंघ के अध्यक्ष भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आरोप लगाया था कि उनके खिलाफ यह धरना प्रदर्शन एक षड्यंत्र का हिस्सा है, जिसे योग गुरु बाबा रामदेव शय दे रहे हैं। उनके इस बयान के कई दिनों बाद योग गुरु बाबा रामदेव के इस बयान ने मामले को फिर से तूल दे दिया है।

संसद के नए भवन के उद्घाटन मौके प्रदर्शन न करने का आह्वान
वहीं योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि संसद के नए भवन के उद्घाटन मौके पर किसी की किस्म का प्रदर्शन, घेराव या कार्यक्रम का बहिष्कार देश के लोकतंत्र देश की गरिमा के विपरीत है और ऐसा आचरण किसी भी भारतीय के लिए उचित नहीं है।

उन्होंने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह के विरोध में जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का आह्वान किया है कि वह इस तरह का कृत्य कतई ना करें क्योंकि पूरी दुनिया की निगाहें देश के नए संसद भवन एक उद्घाटन पर लगी हुई हैं, उनके इस तरह के आचरण का संदेश गलत जाएगा।

कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और हमारे लोकतंत्र की प्रतिनिधि संस्था, लोकतंत्र का प्रतीक हमारी संसद है, यह लोकतंत्र का गौरव और गरिमा भी है। हमें नए संसद भवन के उद्घाटन अवसर पर घेराव करने जैसा कृत्य नहीं करना चाहिए। इससे देश के गौरव, देश की गरिमा को ठेस पहुंचेगी और विश्व में गलत संदेश जाए।

योग गुरु बाबा रामदेव ने खिलाड़ियों का आवाहन किया कि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करें। कहा कि देश का संविधान हमें अपनी मांग के लिए आंदोलन की अनुमति देता है पर, हमें यह भी देखना चाहिए कि हम ऐसा कोई भी आचरण न करें जिससे देश की गरिमा को विश्व के सामने नुकसान पहुंचे। कहा, आंदोलन के और भी तरीके हैं और भी स्थान हैं हमें धैर्य पूर्वक यह कार्य करना चाहिए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें