Friday, September 29, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडचंपावतः शारदा नदी में नहाने गया 12 साल का बच्चा डूबा! पुलिस...

चंपावतः शारदा नदी में नहाने गया 12 साल का बच्चा डूबा! पुलिस ने बरामद किया शव, परिजनों में मचा कोहराम

चंपावत। टनकपुर से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां शारदा नदी में नहाने गए 12 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गयी। बच्चे का शव जल पुलिस ने नदी पर बने घाट के पास से ही बरामद किया है। बच्चे का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसा टनकपुर की नई बस्ती कालौनी का आयर्न विश्वकर्मा पुत्र पोतिराम विश्वकर्मा दोपहर को शारदा नदी में नहाने गया था। इस दौरान वह पानी मे डूब गया। आर्यन पांचवी कक्षा का छात्र था। परिजनों का कहना है कि आर्यन को मिर्गी के दौरे पड़ते थे। नदी में जहां वह डूबा वहां जलस्तर डूबने लायक नहीं है। हो सकता है कि उसे नहाते वक्त मिर्गी का दौरा पड़ा हो और वह पानी में गिरने के बाद उठ न सका हो। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें