Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता मेला का किया शुभांरभ!...

उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता मेला का किया शुभांरभ! अनिवार्य रूप से मतदान का प्रयोग करने की अपील

उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरूषोतम द्वारा पौड़ी के प्रेक्षागृह में मतदाता जागरूकता मेला (स्वीप मेला) का शुभांरभ किया गया। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित सभी अधिकारियों व आमजन को मतदान की शपथ दिलाते हुए अनिवार्य रूप से अपने मतदान का प्रयोग करने की अपील की। इसके पश्चात मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद में स्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के संबंध में वार्ता की गई। इस दौरान अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इसके पश्चात मुख्य निर्वाचन अधिकारी की टीम जनपद पौड़ी के मतगणना स्थल राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी का स्थलीय निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा संबंधित नोडल अधिकारियों से तैयारियों के बारे में जानकारी ली।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें