Thursday, April 25, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडबेमौसम बारिश से नुकसान का सीएम धामी ने किया आकलन, किसानों को...

बेमौसम बारिश से नुकसान का सीएम धामी ने किया आकलन, किसानों को दी जायेगी सहायता राशि

देहरादून: बेमौसम बारिश उत्तराखंड के लिए लगातार परेशानियों को बढ़ाती जा रही है. जहां एक ओर बेमौसम बारिश के चलते फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है तो वहीं, दूसरी ओर पिछले 24 घंटे में हुई भारी बारिश के चलते कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हुए हैं. हालांकि, बारिश के चलते कोई जनहानि नहीं हुई है. लेकिन टिहरी में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हुई है. वहीं, फसलों को हुए भारी नुकसान पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नुकसान के आकलन के बाद किसानों को सहायता राशि दी जाएगी.दरअसल, पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में हुई बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है. जिसको लेकर शुक्रवार की देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे थे. वहां उन्होंने स्थितियों का जायजा लिया. साथ ही किसानों की फसलों के नुकसान के आकलन को लेकर कृषि विभाग को निर्देश भी दिए थे. यही नहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश देने के साथ ही सभी जिलाधिकारियों से बात करने को कहा. वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश के तमाम हिस्सों में भारी बारिश हुई है.

इससे किसानों की फसलों को भी नुकसान हुआ है. विशेषकर गेहूं और मौसमी फसलों को नुकसान हुआ है. इसके चलते कृषि विभाग और आपदा विभाग को नुकसान का आकलन करने को कहा गया है. लिहाजा आकलन होने के बाद राज्य सरकार की ओर से किसानों को सहायता दी जाएगी. जहां एक ओर प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश का सिलसिला जारी रहा तो वहीं, केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी हुई. जिससे धाम में चल रहे तमाम पुनर्निर्माण कार्य भी ठप पड़ गए. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा जल्द शुरू होने वाली है. हालांकि, अभी बर्फबारी हो रही है, लेकिन आगे मौसम अच्छा रहेगा. साथ ही सीएम ने कहा कि मौसम को ध्यान में रखते हुए भी यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है.

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें