देहरादून: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत का रोड एक्सीडेंट हुआ, जिसके बाद वह देहरादून के अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज जारी है. ऋषभ पंत के हेल्थ अपडेट पर हर क्रिकेट फैन की नज़र बनी हुई है, साथ ही एक्सीडेंट के कारण को लेकर भी बहस छिड़ रही है. ऋषभ पंत ने पहले झपकी की वजह से एक्सीडेंट की बात कही थी, अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया है कि एक्सीडेंट के पीछे कारण क्या था.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी अटकलों को विराम देते हुए कहा कि यह हादसा रास्ते में गड्ढा आने की वजह से हुआ और गड्ढे से बचने की वजह से ऋषभ की कार दुर्घटना हुई. पुष्कर सिंह धामी रविवार को अस्पताल में ऋषभ पंत से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे.