Monday, September 9, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड: फॉरेस्ट फायर की घटनाओं पर सीएम धामी गंभीर! हल्द्वानी में अधिकारियों...

उत्तराखंड: फॉरेस्ट फायर की घटनाओं पर सीएम धामी गंभीर! हल्द्वानी में अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनायें बढ़ती जा रही हैं। गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में हर रोज फॉरेस्ट फायर की घटनाएं सामने आ रही हैं। नैनीताल में जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए तो वायुसेना को बुलाना पड़ा। आज सुबह से ही नैनीताल में वायुसेना ने मोर्चा संभाला हुआ है। नैनीताल में वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर से जंगलों की आग बुझाई जा रही है। प्रदेश में वनाग्नि की घटनाओं को लेकर सीएम धामी भी गंभीर हैं।

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं पर सीएम धामी ने कहा ‘प्रदेश में हो रही वनाग्नि की घटनाओं पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा। सेना से भी इस संबंध में सहायता ली जा रही है। हेलीकॉप्टर के माध्यम से आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है। आज हल्द्वानी में अधिकारियों के साथ भी वनाग्नि से संबंधित विषयों पर समीक्षा बैठक करूंगा। बता दें नैनीताल में वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए आज सीएम धामी हल्द्वानी जाएंगे। जहां सीएम धामी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इससे पहले उत्तराखंड में वोटिंग खत्म होने के बाद भी सीएम धामी ने सबसे पहले वनाग्नि की घटनाओं को लेकर ही बैठक की थी। जिसमें सीएम धामी ने उत्तराखंड में फॉरेस्ट फायर को रोकेने के निर्देश अधिकारियों को दिये थे। इस दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को वनाग्नि की रोकथाम के सम्बन्ध में निर्देश दिये। सीएम धामी ने कहा स्थानीय स्तर पर प्रभारी वनाधिकारी के स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किये जायें। हेल्पलाइन नम्बर तथा टोल फ्री नंबर जारी करते हुए उनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। लोगों को इसके लिए जागरूक किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये जिस क्षेत्र में भी वनाग्नि की घटनायें हो रही हैं उसके लिये सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें