Friday, September 29, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडसीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय निवेशक सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया। यह सम्मेलन उत्तराखंड में दिसंबर माह में आयोजित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए यह जानकारी दी। सीएम धामी ने उत्तराखण्ड में उत्पादित चावल पीएम मोदी को किया भेंट उधर, मुख्यमंत्री धामी ने ट्वीट कहा कि आज नई दिल्ली में राजनैतिक जगत के गुरु, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक और हम सभी के मार्गदर्शक देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की। इस अवसर पर उन्हें बाबा नीब करौरी महाराज की प्रतिकृति एवं उत्तराखण्ड में उत्पादित चावल भेंट किया। सीएम ने निवेशक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर पीएम मोदी को किया आमन्त्रित मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विकास में प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके निर्देशन में उत्तराखण्ड राज्य ईज ऑफ डुईंग बिजनेस, निवेश प्रोत्साहन और स्टार्टअप क्षेत्र में निरंतर विकास कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय निवेशकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से दिसम्बर 2023 के द्वितीय सप्ताह में देहरादून में वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2023 आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को उत्तराखण्ड निवेशक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि आमन्त्रित करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में निवेशक सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न होगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें