Thursday, April 18, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडरामनगर: दो दिवसीय दौरे पर रामनगर पहुंचे सीएम धामी ने किया बस...

रामनगर: दो दिवसीय दौरे पर रामनगर पहुंचे सीएम धामी ने किया बस पोर्ट का शिलान्यास

रामनगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे पर रामनगर पहुंचे हैं. बुधवार 29 मार्च को उन्होंने 28 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले बस पोर्ट का शिलान्यास किया. साथ ही करोड़ों रुपए की अन्य योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि शहर में दोनों ओर बिजली लाइनों को भूमिगत किया जाएगा.वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्राइवेट बस अड्डे के लिए सिंचाई विभाग को भूमि दी जाएगी. इस मौके पर उन्होंने जनता को संबोधित भी किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि अंतिम छोर के हर व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे, जिसको लेकर सरकार जनता के बीच पहुंच रही है.

उन्होंने कहा कि जनता का हित सर्वोपरि है. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान सरकार की कई योजनाओं का बखान किया तो वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर में बस पोर्ट के लिये 28 करोड़, पॉलिटेक्निक भवन के लिए 15 करोड़, रामनगर के नंदालाइन सौन्दर्यीकरण के लिए 2 करोड़, पुरानी तहसील परिसर में बहुमंजिला पार्किंग के लिए 13 करोड़ रुपए की योजनाओं सहित कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया.इसके साथ ही स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट द्वारा रामनगर के विकास को लेकर सौंपे गए मांग पत्र के साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा कई अन्य घोषणा की गईं. इनमें कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का रिसेप्शन जल्द ही आमडंडा क्षेत्र में शिफ्ट होना शामिल है. इसके साथ ही शहर में दोनों ओर स्थित बिजली की लाइनों को भूमिगत करने की घोषणा की गई. प्राइवेट बसों के लिए सिंचाई विभाग की भूमि पर बस अड्डा बनाये जाने की बात भी सीएम धामी ने कही.

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें