Tuesday, March 28, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडसीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने बड़े बेटे का कराया यज्ञोपवीत संस्कार

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने बड़े बेटे का कराया यज्ञोपवीत संस्कार

हरिद्वार: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में अपने बड़े बेटे दिवाकर धामी का यज्ञोपवीत संस्कार कराया. यज्ञोपवीत संस्कार तीर्थ पुरोहित संजय और शगुन भगत के द्वारा कराया गया. कार्यक्रम को बेहद गोपनीय रखा गया था. कार्यक्रम में सिर्फ सीएम धामी और उसकी पत्नी गीता धामी के साथ ही उनकी माता शामिल रहीं. कार्यक्रम में आचार्य बालकृष्ण भी सीएम धामी के साथ दिखाई दिए. वहीं कार्यक्रम की भनक भाजपा के किसी भी नेता को नहीं लगी. मीडिया को भी इसकी जानकारी नहीं थी.

गौर हो कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी परिवार सहित गोपनीय ढंग से शुक्रवार देर रात हरिद्वार पहुंचे. यहां आज सुबह गंगा घाट पर बड़े बेटे प्रभाकर धामी का यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न हुआ. इस मौके पर पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ रहे. इस दौरान घर के लोग ही कार्यक्रम में शामिल हुए.

Chief Minister Pushkar Singh Dhami

मुख्यमंत्री धामी दोनों पुत्रों का यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न कराकर देहरादून के लिए रवाना हो गए. हालांकि मुख्यमंत्री के हरिद्वार आने की भनक किसी भाजपा नेता, पदाधिकारी और मीडिया को भी नहीं लगी.

जानकारी लेने पर प्रोटोकॉल से जुड़े एक अधिकारी ने इससे अनभिज्ञता जताई. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी परिवार सहित बीते देर रात हरिद्वार के डामकोठी नंबर 3 पहुंचे. मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को बहुत गोपनीय रखा गया. जिसकी जानकारी किसी भाजपा नेता या मुख्यमंत्री के समर्थकों को नहीं दी गई.

Chief Minister Pushkar Singh Dhami

आज सुबह सवेरे ही डाम कोठी के घाट पर हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित संजय और शगुन भगत के द्वारा मुख्यमंत्री के दोनों पुत्रों दिवाकर और प्रभाकर धामी का यज्ञोपवीत संस्कार पूरे विधि विधान के साथ कराया गया. इस मौके पर उनके साथ गीता पुष्कर धामी के साथ साथ मुख्यमंत्री की माता भी साथ रहीं.

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें