Thursday, March 28, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, रामनगर में मास्क लगाने...

उत्तराखंड में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, रामनगर में मास्क लगाने के निर्देश

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना ने एक बार फिर सिर उठा लिया है. उत्तराखंड में गुरुवार तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 255 हो चुकी है. अकेले गुरुवार को ही कोरोना के 106 नए केस सामने आए थे. उत्तराखंड में गुरुवार को 858 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था. इनमें से 106 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया. चिंता की बात ये है कि चारधाम यात्रा मार्गों पर भी कोरोना संक्रमण के मामले पाए गए हैं. 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है.

रामनगर में मास्क लगाने के निर्देश:
जब कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई तो उसमें एक महिला पॉजिटिव पाई गई है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रामनगर में कंट्रोल रूम में भी जांच के बाद एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. डॉ कौशिक ने बताया कि इन दोनों महिलाओं को दवाई देने के बाद ही होम आइसोलेट करने की कार्रवाई की गई है. डॉक्टर कौशिक ने लोगों से सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने को कहा है. डॉक्टर ने ये भी कहा कि कोरोना से सुरक्षा के लिए मास्क लगाएं. सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की गई है.

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें