देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में महानिदेशक एस. एस.बी रश्मि शुक्ला ने शिष्टाचार भेंट की।

वहीं केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का मंगलवार को देहरादून में आगमन हुआ। जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तोमर का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिलेट (मोटा अनाज) को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। साथ ही प्रदेश में जैविक कृषि के विस्तार, सब्जी व फूल उत्पादन के लिए पॉलीहाउस को बढ़ावा देने सहित विश्वस्तरीय पौधों की स्थापना पर भी उनसे विस्तृत चर्चा की।