Tuesday, March 19, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडगंगोत्री धाम की यात्रा पर आए 18 साल के युवक की मौत,...

गंगोत्री धाम की यात्रा पर आए 18 साल के युवक की मौत, ब्रेन हेमरेज बताई जा रही वजह

देहरादून: गंगोत्री धाम की यात्रा पर आए एक 18 साल के युवक की मौत हो गई। युवक की मौत ब्रेन हेमरेज के कारण बताई जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। हर्षिल थानाध्यक्ष दिलमोहन बिष्ट ने बताया कि मंथन कासट(18) पुत्र मनोज कासट निवासी नवरचना सोसायटी मुंबई अपने माता-पिता और भाई समेत 20 सदस्यों के साथ गंगोत्री धाम की यात्रा पर आया था।

धाम से लौटते हुए कोपांग के पास मंथन की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया। उसके बाद परिजन उसे कोपांग आईटीबीपी चौकी के अस्पताल में ले गए। यहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी हर्षिल पहुंचाया गया।

जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बिष्ट ने बताया कि डॉक्टरों के अनुसार युवक की मौत ब्रेन हेमरेज के कारण हुई है। युवक पहले से ही बीमार रहता था। पुलिस ने शव का पंचनामा भर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें