Monday, April 15, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडजिला विकास प्राधिकरण ने खोला अवैध निर्माण के खिलाफ मोर्चा, ध्वस्त किये...

जिला विकास प्राधिकरण ने खोला अवैध निर्माण के खिलाफ मोर्चा, ध्वस्त किये दो बड़े निर्माण

हल्द्वानी: अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम और जिला विकास प्राधिकरण ने मोर्चा खोल दिया है. कुमाऊं कमिश्नर के छापे के बाद अवैध निर्माण पर प्राधिकरण और नगर निगम की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. नगर निगम और प्राधिकरण की टीम ने संयुक्त रूप से वनभूलपुरा क्षेत्र के लाइन नंबर 8 और 12 में दो बड़े निर्माण को ध्वस्त किया है. सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय की मौजूदगी में अवैध निर्माण पर जेसीबी चली है. इस दौरान हंगामे की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कि नजूल की भूमि पर बने अवैध भवन को ध्वस्त किया गया है. जिसे कुमाऊं कमिश्नर द्वारा तोड़े जाने के निर्देश दिए गए थे. प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह और नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय की मौजूदगी में अवैध निर्माण पर जेसीबी चलाया गया. प्राधिकरण ने साफ तौर पर कहा है कि शहर को अतिक्रमण की भेंट नहीं चढ़ने दिया जाएगा. ऐसे में लोग किसी भी निर्माण से पहले नियमों की अनदेखी

इससे पहले 30 जनवरी को हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध निर्माण ध्वस्त करने गई पुलिस और प्रशासन की टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. लाइन नंबर-आठ में कार्रवाई के विरोध में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे. महिलाएं जेसीबी के सामने खड़ी हो गईं. इस दौरान पत्थर लगने से जेसीबी का शीशा टूट गया था. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को हटाया था. पत्थरबाजी की घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मामले में पांच नामजद सहित 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे
गौर हो कि बीते दिन वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में अवैध निर्माण पर कार्रवाई के दौरान जमकर पथराव हुआ. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की है. हल्द्वानी नगर निगम के नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय की तहरीर पर वनभूलपुरा पुलिस ने पांच नामजद सहित 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने बवाल करने और पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ वीडियो रिकॉर्डिंग और सीसीटीवी कैमरे के आधार पर धरपकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है. आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान जिला प्रशासन के अलावा मौके पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत भी मौजूद थे.

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें