Thursday, March 28, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडपुरानी पेंशन बहाली की मांग को कर्मचारियों ने निकाली रैली

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को कर्मचारियों ने निकाली रैली

हल्द्वानी। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने रैली निकाली। इस दौरान अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली क्रांति महारैली का आयोजन किया गया। रैली में वक्ताओं ने कहा गया कि सरकार द्वारा लगातार उनकी मांग की उपेक्षा की जा रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कहा गया कि लगातार पेंशन बहाली की मांग की जा रही है, लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा उनकी उपेक्षा की जा रही है। इस दौरान कई जिलों से विभिन्न विभागों के कर्मचारी हल्द्वानी पहुंचे और रैली में प्रतिभाग किया। इस दौरान पेंशन बहाली के समर्थन में नारेबाजी भी की गयी। कहा गया कि जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं तबतक उनका संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान वक्ताओं ने एक नेशन एक पेंशन की मांग उठाई।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें