ऊधमसिंहनगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर एक बार फिर एक खौफनाक दोहरे हत्याकांड से सनसनी मच गई है। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प वार्ड नंबर 7 शिवनगर इलाके में डबल मर्डर हुआ है। पुलिस के मुताबिक बीती रात दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप थानाक्षेत्र के आजाद नगर में बीती रात घर में घुसकर पति-पत्नी पर धारदार हथियार से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया है। बदमाशों ने मृतक महिला की मां को भी घायल कर दिया। सूचना पर पुलिस अधिकारी के साथ ही क्षेत्रिय विधायक शिव अरोरा और कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए।अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना से लोगों में दहशत फैली हुई है।
छः साल पहले पडोस में किराये पर रहता था आखिर क्या हुआ कि छः साल बाद कर दी पति पत्नी की हत्या, हत्यारे के सर पर आखिर क्यों था खून सवार कि जो सामने आया उसे भी मारने से नहीं चुका, बीच बचाव करने आयी महिला को भी चाकू से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बेखौफ होकर हत्या फरार हो गया और कानून व्यवस्था को खुलकर चुनौती दे डाली।
आपको एक बार फिर बता दे डबल मर्डर का ये सनसनीखेज मामला रुद्रपुर के शिवनगर के आजाद नगर वार्ड नम्बर सात का है, जहां देर रात बेखौफ हत्यारे ने दंपति की हत्या करने के साथ ही बीच बचाव करने आयी युवती की मां को भी गंभीर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। वहीं डबल मर्डर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस के होश उड गये और तत्काल ही पुलिस टीम को अलर्ट मोड पर लगा दिया गया। हत्यारे की तलाश शुरु कर दी गई। मृतक संजय यादव मूल रूप से यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला था और शिवनगर में घर जमाई बनकर पत्नी सोनाली के साथ उसके मायके में ही रहता था। सोनाली की चीख पुकार सुनकर जब उसकी मां गौरी मंडल उसे बचाने दौड़ी तो हमलावर ने उस पर भी हमला बोल दिया। इतना ही नहीं संजय के पुत्र जय को भी हमलावर ने धक्का दिया और फिर फरार हो गया। लहूलुहान गौरी मंडल को पुलिस द्वारा शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दंपत्ति सिडकुल की किसी कम्पनी में काम करते थे। मृतक के पुत्र जय ने पुलिस को बताया कि हमलावर युवक पहले पड़ोस में ही किसी महिला के साथ किराये पर रहता था। वहीं फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटा रही है, पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।