Friday, September 29, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड के नरेंद्रनगर में G20 की एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की हुई...

उत्तराखंड के नरेंद्रनगर में G20 की एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की हुई बैठक, देवभूमि के पारंपरिक शैली में किया गया मेहमानों का स्वागत

नरेंद्रनगर (ओणी): उत्तराखंड के नरेंद्रनगर में G20 की एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक हुई. आज विभिन्न देशों के 20 प्रतिनिधियों ने ओणी गांव का भ्रमण किया. ओणी गांव में विदेशी मेहमानों का स्वागत उत्तराखंड की पारंपरिक शैली में किया गया. ओणी आगमन पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और कलाकारों ने डेलीगेट्स का टीका लगाकर स्वागत किया तो तुलसी की माला भी पहनाई गई. लोक कलाकारों ने ढोल, दमाऊं, मशकबीन, रणसिंघा की धुन पर प्रस्तुतियां दी. जिसे सुन विदेशी डेलीगेट्स रम गए. इसके बाद उन्होंने गांव का भ्रमण किया और ग्रामीण परिवेश से लेकर उत्तराखंड की संस्कृति को करीब से जाना. तीन दिवसीय G20 बैठक के समापन के बाद डेलीगेट्स टिहरी के ओणी गांव पहुंचे. जहां उन्होंने भारत के गांवों की झलक देखी.

ओणी गांव का भ्रमण करने के बाद डेलीगेट्स नरेंद्रनगर के होटल वेस्टिन लौटे. जहां वे जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए.

टिहरी के ओणी गांव में विदेशी प्रतिनिधियों ने आंगनबाड़ी केंद्र, नरेंद्रनगर फॉरेस्ट डिवीजन शिवपुरी रेंज की ओर से स्थापित इंटरप्रिटेशन सेंटर, पंचायत भवन, बर्तन बैंक, ग्रामीण बचत बैंक शासकीय प्राथमिक विद्यालय, दुग्ध उत्पादन केंद्र, पॉलीहाउस और मिल्क कलेक्शन सेंटर का भ्रमण किया. इस दौरान विदेशी मेहमान उत्तराखंड की लोक संस्कृति, ग्रामीण परिवेश, जीवन शैली, पारंपरिक लोक कला, जैविक खेती आदि से भी रूबरू हुए. विदेशी प्रतिनिधियों ने ओणी गांव के पंचायत भवन में ग्राम सभा की बैठक में भाग लिया और केंद्र व राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण विकास के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली. विदेशी मेहमानों ने आंगनबाड़ी केंद्र में छोटे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए संचालित गतिविधियों को देखा. साथ ही उससे जुड़े विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली. विदेशी मेहमानों ने इंटरप्रिटेशन सेंटर में वन विभाग और ग्रामीणों की बैठक में शिरकत की. इसके अलावा उन्होंने स्कूल में जाकर छात्रों से बातचीत की.

विदेशी मेहमानों ने ओणी गांव के भ्रमण के दौरान ग्रामीण परिवेश से लेकर उत्तराखंड की संस्कृति को करीब से जानने की कोशिश की.

नरेंद्रनगर में G20 समिट के तहत प्रतिनिधियों ने ‘अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी तंत्र’ की बैठक में विश्वभर में भ्रष्टाचार से निपटने पर वार्ता की. साथ ही भ्रष्टाचार से अर्जित की गई संपत्तियों की वसूली पर मजबूत कानून बनाने पर जोर दिया है.

विदेशी मेहमानों ने ओणी गांव में स्थापित मिलेट सेंटर में उत्तराखंड के स्थानीय अनाजों, गोट फार्मिंग, मत्स्य पालन और पारंपरिक चक्की आदि  का अवलोकन किया. भ्रमण के बाद गांव में ही विदेशी मेहमानों ने भोजन किया.

वहीं, बैठक में लोकतंत्र की मजबूती, आर्थिक स्थिति, भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में G20 के प्रतिनिधियों ने विभिन्न सत्रों में इसके लिए सख्त कानून बनाने पर मंथन किया.

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें