Saturday, June 3, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के सम सेमेस्टर परीक्षा के लिए...

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के सम सेमेस्टर परीक्षा के लिए 18 मई से भरे जाएंगे आवेदन पत्र, 6 जून है भरने की अंतिम तिथि

देहरादून : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के संगठक और संबद्ध 115 कॉलजों में गुरुवार यानी 18 मई से सम सेमेस्टर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाएंगे। परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 6 जून, 2023 निर्धारित की गई है।

गढ़वाल विवि के सहायक कुलसचिव परीक्षा डॉ. अरविन्द कुमार ने बताया कि बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी व एमकॉम सम सेमेस्टर (द्वितीय, चतुर्थ, छठवां, आठवां व दसवें) परीक्षा के लिए आवेदन शुरू किए गए हैं।

देहरादून के डीएवी, डीबीएस, एमकेपी व श्रीगुरु राम राय पीजी कॉलेज में अध्ययनरत छात्र- छात्राएं सम सेमेस्टर परीक्षा आवेदन पत्र के लिए पत्र होंगे। जो छात्र निर्धारित तिथि 6 जून तक ऑनलाइन आवेदन नहीं भर पाए, ऐसे छात्र एक हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ सात से 11 जून,2023 तक भर सकते है। दून के चार प्रमुख कॉलेज में करीब 28 हजार छात्र- छात्राएं स्नातक व स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं। छात्र- छात्राएं विवि की वेबसाइट www.hnbgu.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें