चमोली: विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम में आईटीबीपी के जवानों की ओर से चलाई गई स्वच्छता अभियान की जमकर सराहना हो रही है. यहां जवानों ने सूर्य कुंड और नारद कुंड के गर्म स्रोत के नीचे रस्सियों से लटकर सफाई अभियान को अंजाम दिया. इतना ही नहीं जवानों ने खौलते पानी की धार के नीचे से कचरा उठाया और धाम को स्वच्छ बनाने में अहम योगदान निभाया.
दरअसल, आईटीबीपी के जवानों की ओर से बदरीनाथ मंदिर परिसर, पास के पहाड़ियों और जलस्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए अभियान चलाया गया है. आईटीबीपी के जवानों के इस स्वच्छता अभियान की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जमकर प्रशंसा की है. सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि जवानों के इस प्रयास से बड़ा संदेश जाएगा. इससे चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को धामों व यात्रा मार्ग पर स्वच्छता बनाए रखने की प्रेरणा मिलेगी. बता दें कि बदरीनाथ धाम के नीचे अलकनंदा नदी बहती है. इसके अलावा तप्त कुंड में लोग स्नान और प्रसाद आदि डालते हैं. जिससे यहां पर गंदगी फैल जाती है. जिसे साफ करने की आईटीबीपी के जवानों ने की है.