Tuesday, May 21, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडपंतनगर सिडकुल सेक्टर 6 में बैट्री बनाने वाली फैक्ट्री में इनकम टैक्स...

पंतनगर सिडकुल सेक्टर 6 में बैट्री बनाने वाली फैक्ट्री में इनकम टैक्स का छापा, कई घंटों से चल रही है कर्मचारियों से पूछताछ

रुद्रपुर: पंतनगर सिडकुल सेक्टर 6 में बैट्री बनाने वाली फैक्ट्री में इनकम टैक्स टीम ने छापा मारा है. टीम पिछले कई घंटों से फैक्ट्री में दस्तावेजों को खगाल रही है. छापेमारी से फैक्ट्री और आसपास हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम मंगलवार सुबह सिडकुल की पायलट इंडस्ट्रीज पंतनगर की फैक्ट्री में पहुंची.पंतनगर सिडकुल की फैक्ट्री में इनकम टैक्स विभाग का छापा: पंतनगर के सिडकुल में स्थित बैट्री बनाने वाली फैक्ट्री में आज सुबह इनकम टैक्स की टीम चार वाहनों से पहुंची. जिसके बाद छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई. टीम फैक्ट्री में पिछले कई घंटों से कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है तो साथ ही साथ दस्तावेजों को खंगाल रही है.

सुबह से जारी है छापेमारी: मंगलवार सुबह लगभग 7 बजे पंजाब और हरियाणा नंबर के वाहनों से इनकम टैक्स के अधिकारी सिडकुल सेक्टर 6 पायलट इंडस्ट्रीज लिमिटेड में पहुंचे. जिसके बाद टीम द्वारा ठेके में काम करने वाले मजदूरों को फैक्ट्री से बाहर कर दिया गया. इसके बाद फैक्ट्री के गेट में बाहरी व्यक्तियों की एंट्री बंद कर दी गई. इसके साथ ही इनकम टैक्स की टीम ने फैक्ट्री के दस्तावेजों को खंगालना शुरू किया. इनकम टैक्स की टीम द्वारा फैक्ट्री के अधिकारियों के फोन भी बंद करा दिए गए. कई घंटों से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम फैक्ट्री में डटी हुई है.

एसपी क्राइम ने क्या कहा: एसपी क्राइम चंद्रशेखर आर घोड़के ने बताया कि इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है ऐसी सूचना मिली थी. इस सूचना के बाद हमने उन्हें पुलिस की टीम उपलब्ध कराई है. एसपी क्राइम ने इसके अलावा और जानकारी होने से इनकार किया है. उधर पायलट इंडस्ट्रीज कंपनी में प्रोडक्शन भी बंद कर दिया गया है. छापेमारी के दौरान कंपनी के कर्मचारी प्लांट के बाहर आ गए हैं.

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें