Friday, March 29, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडजोशीमठ में दरार बढ़ने की शिकायत कर रहे हैं स्थानीय, 863 घरों...

जोशीमठ में दरार बढ़ने की शिकायत कर रहे हैं स्थानीय, 863 घरों में है दरार

देहरादून: जोशीमठ में दरारों के बढ़ने की शिकायत लगातार स्थानीय कर रहे हैं. वही जोशीमठ में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा किए जा रहे जांच और विस्थापन को लेकर भी सवाल किए जा रहे हैं. जिस पर आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव ने दरारें बढ़ने और सोशल मीडिया पर चल रही तमाम सवालों का जवाब दिया.

आपदा सचिव से सवाल बीते कुछ दिनों से जोशीमठ के हालातों को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा कोई प्रेस ब्रीफिंग नहीं की गई है. लिहाजा इस दौरान कई सवाल सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग से पूछे जा रहे हैं. इन सवालों में सबसे बड़ा सवाल जोशीमठ में लगातार बढ़ रही दरारों को लेकर है. जोशीमठ के लोगों लगातार इस बात को कह रहे हैं कि जोशीमठ में क्रैको मीटर टूट कर गिर रहे हैं और दरारों की संख्या बढ़ रही है.

863 घरों में दरार
आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जोशीमठ में किए जा रहे हास्यास्पद टेंपरेरी अरेंजमेंट को लेकर भी सोशल मीडिया पर आपदा प्रबंधन विभाग को ट्रोल किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ पिछले कई दिनों से आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जोशीमठ के हालातों को लेकर प्रेस ब्रीफिंग नहीं की गई, लिहाजा लोगों में असंतोष लगातार बढ़ रहा है. इन तमाम सवालों पर आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने जवाब दिया है.

जोशीमठ में बढ़ रही दरारों पर आपदा प्रबंधन सचिव ने कहा इस संबंध में चमोली जिला प्रशासन से बात की गई है और उनसे दरारों के बढ़ने के संबंध में सूचना प्राप्त की गई है. जानकारी मिली है कि जोशीमठ में अब तक 863 घरों में दरारें चिन्हित की गई थी और इन्हीं में से कुछ घरों में दरारें पहले की संख्या में ज्यादा बड़ी है. यानी कि दरारों वाले घरों की संख्या नहीं बढ़ी है, बल्कि पहले से जिन घरों में दरारें थी, उन्हीं घरों में दरारों की संख्या बढ़ी है.

पीड़ितों की संख्या नहीं बढ़ी
आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा जोशीमठ में दरारों वाले 863 घरों को पहले ही चिन्हित किया जा चुका है. जिसको लेकर विस्थापन और पुनर्वास की रणनीति तय की जा रही है. मौजूदा समय में जिस तरह की दरारें बढ़ने की बात की जा रही है, उनसे पीड़ितों की संख्या नहीं बढ़ी है. लिहाजा इससे घबराने की जरूरत नहीं है.चट्टान को टेक लगाकर रोकने पर भी सवाल: जोशीमठ की सिंहधार से ऊपर की तरफ एक बड़ी चट्टान को लकड़ी और लोहे के पाइपों से टेक लगाकर रोकने की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिस पर उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं और खूब-खिल्ली भी उड़ाई जा रही है. जिस पर आपदा प्रबंधन सचिव ने कहा जोशीमठ में तमाम तकनीकी एजेंसियां जांच कर रही है और उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है, लेकिन जिस तरह से ग्राउंड पर हालात है. उसे देखते हुए जिला प्रशासन ने कुछ टेंपरेरी व्यवस्था की है. जिस चट्टान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसे टेंपरेरी अरेंजमेंट के तहत एक सुरक्षात्मक रवैया अपनाते हुए जिला प्रशासन द्वारा रोकने की कोशिश की गई है. हालांकि यह अस्थाई है और टेक्निकल एजेंसियों की रिपोर्ट आने के बाद स्थाई समाधान किया जाएगा.

आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा का कहना है कि बिना टेक्निकल रिपोर्ट के अगर जिला प्रशासन द्वारा कुछ प्रयास किया जा रहा है तो उसकी सराहना की जानी चाहिए. क्योंकि इसमें उनकी मंशा लोगों के हित की ही है. अगर स्थानीय प्रशासन के प्रयासों की आलोचना की जाती है तो उसे अधिकारियों और कर्मचारियों का मनोबल गिरेगा.

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें