नैनीताल। नैन्सी कान्वेंट स्कूल में 7-ए-साईड राज्य स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट के तीसरे दिन सेमीफाइनल मैच खेले गए। इससे पहले मुख्य अतिथि भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्या व विशिष्ट अतिथि पूर्व इंटरनेशनल हॉकी खिलाड़ी हरीश भाकुनी ने तीसरे दिन की प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। आज पहला सेमीफाइनल मैच काशीपुर और टनकपुर के बीच खेला गया। इस दौरान टनकपुर की टीम ने 2-0 से जीत हासिल की। इस दौरान निर्णायक की भूमिका भानु अग्रवाल एवं विकास पंत ने निभाई। वहीं दूसरा मैच पिथौरागढ़ और हल्द्वानी के बीच खेला गया। इस दौरान हल्द्वानी की टीम 7-2 से विजेता रही। इस मैच में निर्णायक की भूमिका सौरभ पटवाल एवं निलेश गुप्ता ने निभाई। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता का डे नाइट फाइनल मैच टनकपुर और हल्द्वानी के बीच साढ़े पांच बजे से खेला जायेगा। इस मौके पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर इंतेन्द्रर पाल, चेयरपर्सन मंजू सिंह, डायरेक्टर संजय सिंह, भास्कर जोशी आदि मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक आरके पाण्डेय द्वारा किया गया।