Monday, December 4, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडआज सुबह 10:30 में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए सिखों के...

आज सुबह 10:30 में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट, 2000 सिख यात्री रहे मौजूद

चमोली (उत्तराखंड): सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट आज सुबह 10:30 में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के बाद लोकपाल लक्ष्मण के मंदिर के कपाट खुलेंगे. वहीं पहला जत्था सेना के बैंड के मधुर ध्वनि के बीच पंच प्यारे की अगुवाई में घाघरिया से हेमकुंड साहिब रवाना हुआ.बता दें कि उत्तराखंड में मौसम के मिजाज को देखते हुए इस बार हेमकुंड साहिब में यात्रियों की संख्या सीमित की गई है.वहीं बीमार लोगों, बच्चों और बुजुर्गों को प्रशासन के अगले आदेश तक यात्रा के लिए इंतजार करना होगा. हेमकुंड साहिब में इस साल भारी बर्फबारी के चलते 8 फीट तक बर्फ जमी है.भारी बर्फबारी के चलते हेमकुंड साहिब से 3 किमी नीचे घोड़ा खच्चरों को रोका जा रहा है. वहीं हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने पर 2000 सिख यात्री मौजूद रहे.

इस बार चारधाम यात्रा के दौरान मौसम का मिजाज तल्ख है. मौसम को देखते हुए यात्रियों को चारधाम की यात्रा के लिए रवाना किया जा रहा है. वहीं हेमकुंड साहिब में जवानों के सामने सबसे बड़ी चुनौती मौसम की है. बीते दिनों सेना के जवानों ने यात्रा मार्ग से बर्फ को हटाया था. लेकिन जवानों के सामने समस्या ये है कि जैसे ही वो बर्फ को हटा रहे हैं, फिर बर्फबारी शुरू हो जा रही है. जबकि चमोली डीएम हिमांशु खुराना ने बीते दिनों हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग का निरीक्षण कर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया था.

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें