Thursday, April 18, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में मौसम फिर बदल सकता है करवट, कहीं बादल तो कहीं...

उत्तराखंड में मौसम फिर बदल सकता है करवट, कहीं बादल तो कहीं बारिश और बर्फबारी की संभावना

देहरादून: उत्तराखंड में गुरुवार से मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा एवं बर्फबारी की संभावना है। हरिद्वार, उधमसिंह नगर में बादल छाये रह सकते हैं। बुधवार को ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिल रही है। हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में शाम को मध्यम हवाएं चलने से ठिठुरन महसूस की गई। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम रिकार्ड किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार से ताजा पश्चिमी विक्षोभ के उत्तराखंड में दस्तक देने की संभावना है। ऐसे में गुरुवार और शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदल सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व देहरादून जनपद के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा व बर्फबारी होने की संभावना है। इन जनपदों के लिए कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले एक सप्ताह से प्रदेश में वर्षा और बर्फबारी का सिलसिला थमा हुआ है।

लगातार शुष्क बने मौसम के कारण दिन में हल्की गर्मी का एहसास होने लगा है। हालांकि, सुबह-शाम अभी ठंड बरकरार है। ज्यादातर शहरों का तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक अधिक बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से नौ और 10 फरवरी को पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा एवं ऊंची चोटियों में बर्फबारी हो सकती है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें