Friday, March 29, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड के इन जिलों में बारिश हुए बर्फबारी की आशंका

उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश हुए बर्फबारी की आशंका

उत्तराखंड के पांच पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश एवं बर्फबारी की आशंका जताई गई है। मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों में मौसम साफ रहा। लेकिन कहीं-कहीं बादल छाए रहे। मैदानी इलाकों में धुंध का असर भी दिखाई पड़ा।

मौसम विभाग की ओर से मंगलवार शाम को जारी पूर्वानुमान में बताया गया कि नौ और दस नवंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की आशंका है। वहीं मैदानी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। सुबह के समय जरूर हल्की धुंध बनी रह सकती है।

मंगलवार को भी प्रदेश के मैदानी क्षेत्र में सुबह घनी धुंध छायी रही। लेकिन दोपहर बाद हल्की धूप से लोगों को राहत मिली। देहरादून का तापमान अधिकतन 29 और न्यूनतम 14 डिग्री के आसपास बना है। दून में भी सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए रहे। मसूरी में बादल छाए रहने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें